लोकरंजनी ने दी राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव उत्तर प्रदेश के झांसी में सांस्कृतिक प्रस्तुति!


 रायपुर!हमर मितान- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्कार भारती द्वारा महाराजा गंगाधर राव कला मंच (मुक्त काशी मंच) दुर्ग मार्ग झांसी उत्तर प्रदेश में 16 से 18 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित लोक कलाकारों के दलों को आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा संचालित लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक समिति रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली लोकगीत नृत्य करमा, सुवा, ददरिया, भरथरी, राउत नाचा, पंथी नृत्य को लोक मंच के माध्यम से मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। देशभर से आए लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।


इस अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं पूरी टीम को कार्यक्रम के अतिथि गण श्री पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी प्रोफ़ेसर मुकेश पांडे कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, श्री जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा, द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पूर्व लोकरंजनी द्वारा लोकमंथन 2022 गुवाहाटी असम में लोक परंपराएं एवं जनजाति पर्यावरणीय महत्व पर ज्ञानवर्धक नाटक का मंचन किया गया था। इसके पहले रायपुर में ग्लोबल ट्राइबल कांक्लेव 2022 में 17 देशों से आए ट्राईबल क्वीन प्रतियोगिता में लोक रंजनी ने बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे।

डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया लोकरंजनी के 25 कलाकार देश भर के बड़े लोक महोत्सव में लगातार भाग लेकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक लोकगीत नृत्य की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रहे हैं।

दल में संचालक डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, रोहित साहू,मनसा बंजारे,पवन बंजारे,संध्या कश्यप, सरिता ठाकुर,कलावती भुनेश्वरी बारले,महेश यादव एवं अनिल सहित 25 कलाकारों की टीम ने प्रस्तुति दी!



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने