इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से बच्चें रखें दूरी!


रवि सेन दुर्ग

दुर्ग!हमर मितान-आज 13 अक्टूबर विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरपा में विद्यार्थियों की नेत्र जांच कराई गई एवं उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया गया। इस अवसर पर स्कूल के स्मार्ट क्लास द्वारा छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल माध्यम से नेत्र को निरोगी रखने के लिए उपाय बताए गए। स्वास्थ्य विभाग पाटन की पर्यवेक्षक डॉ. श्रीमती भारती यदु ने स्मार्ट क्लास से जुड़कर आंखों को कुदरत की अनमोल देन बताया और  इस अनमोल तोहफे को आज की आदत में शुमार हो चुके मोबाईल, लैपटाप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से बचाने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों  को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग आवश्यकता अनुरूप ही करने की सलाह दी व इसके साथ-साथ आंखों की रूटीन चेकअप विद्यार्थियों को कराने के लिए भी कहा।


 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने