रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-धमधा में राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद का आयोजन धमधा के कॉलेज ग्राउंड सिरना भाठा में किया गया। इस आयोजन में प्रदेश भर के 360 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया । राज्य शासन के शेड्यूल के अनुसार धमधा में अंडर-19 क्रिकेट बालक बालिका, अंडर-14 खो-खो बालक व बालिका तथा अंडर-14 कबड्डी बालक व बालिका की प्रतिगोगिताएँ हुईं।
![]() |
कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा, अध्यक्षता शमशीर कुरैशी जिला पंचायत सभापति, विशेष अतिथि के रूप में राजीव गुप्ता महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, अशोक कसार उपाध्यक्ष नगर पंचायत धमधा उपस्थित थे । साथ ही अनुविभागीय अधिकारी बृजेश क्षत्री, सहायक संचालक बी. रघु, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा डहरिया जी, एबीईओ कैलाश साहू, संगीता देवांगन, बी आर सी महावीर वर्मा जी के उपस्थिति एवम मार्गदर्शन में खेलकूद का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल के दौरान रायपुर के समाजसेवी प्रतीक नाहटा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ ।
![]() |
विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा डहरिया ने स्वागत भाषण करते हुए बताया कि इस खेल महाकुम्भ में 5 संभाग बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा से चयनित होकर आए खिलाड़ी भाग ले रहे है। सभी खेल जिला खेल अधिकारी तनवीर, पी टी आई कौशलेंद्र पटेल, दुष्यन्त महोबिया, शिव रजक के साथ ही जनरल मैनेजर, कोच, संकुल समन्वयक सिद्धार्थ भुवाल, विरेन्द्र देवांगन, शिव कुमार राठौर, किशोर तिवारी, टीकम वर्मा , विभिन्न खेलों से जुड़े शिक्षकगण के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
![]() |