थाना भिलाई नगर क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति से मोबाइल लूटकर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार!


 रवि सेन 9630670484 

आरोपी इमरान खान निवासी कैंप 01 भिलाई से लूटे गए मशरूका मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी 21 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर बरामद!

दुर्ग!हमर मितान-दिनांक 31/10/2022 को प्रार्थी जले सिंह उम्र 65 साल साकिन सेक्टर 09 सड़क 30  भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.10.2022 को रात्रि करीबन 20.45 बजे जब वह खाना खाकर अपने घर के पास सड़क 30 में टहलते हुए मोबाईल से बात कर रहा था तभी कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के नजदीक आकर उसके हाथ में पकड़े मोबाइल  को लूटकर ले गया है जिसकी सूचना पर थाना भिलाई नगर में अपराध  क्रमांक 562/2022 कायम किया गया  जाकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिसे   जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा स्वयं संज्ञान में लेकर  त्वरित निराकरण करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव  एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल अशोक राखेचा   के मार्गदर्शन मे कार्यवाही किया जाकर प्रकरण के आरोपी को अपराध कायमी के तुरंत बाद पतासाजी किया जाकर हिरासत में लिया गया प्रकरण के आरोपी  से लूटे गए  मशरूका  सैमसंग कंपनी का मोबाइल ,और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर को बरामद किया  जाकर आरोपी इमरान खान पिता सलाउदीन खान उम्र 20 साल साकिन कैंप 01 छावनी भिलाई   को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने