रवि सेन 9630670484
बेमेतरा!हमर मितान- बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकर के टाऊन हॉल में नये तहसील कार्यालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रदेश के जल संसाधन एवं कृषि विकास , पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने फीता काटकर किया। देवकर नगर पंचायत के राजस्व मे 13 मंडल के कुल 46 गांव 27 ग्राम पंचायत शामिल किया गया जिसकी कुल आबादी 544 90 है दो नगर पंचायत जिसमें देवकर और परपोडी शामिल हैं।