विकासखण्ड धमधा के सर्व सेन समाज ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर, राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग कर राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन!


 रवि सेन 9630670484 

दुर्ग!हमर मितान-विकासखंड धमधा के सर्व सेन समाज ने राष्ट्रपति के नाम एस डी एम बृजेश सिंह श्रत्रिय को ज्ञापन प्रेषित कर संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग किया है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती 17 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।जिस अवसर पर सेन समाज द्वारा पूजा पाठ,जागरण,भण्डारा व शोभायात्रा आदि का आयोजन भारी उत्साह के साथ किया जाता है।लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है जिससे सेन समाज के युवा,बच्चे व नौकरी पेशा व्यक्ति विभिन्न आयोजनों में शामिल नहीं हो पाते है और धर्म लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा अन्य महापुरूषों की जयंती पर अवकाश घोषित किया गया है।संत शिरोमणि सेन जी महाराज ने शोषित मानवता के उद्घार के लिए अनेक कार्य किए।

अपनी भक्ति के बल पर उन्होंने भगवान का साक्षात्कार किया।

मध्यकाल के संतों में सेन महाराज का स्थान महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया तथा संत किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के होते है।इसलिए संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी से किया है।

ज्ञापन देने संजय उमरे, हेमंत उमरे राजूलाल सेन, दिलीप सेन, सचिव सेन, दुर्गेश सेन,ऋसी सेन, शंकर उमरे, प्रवीण उभरे, युवराज उमरे होरी लाल उमरे सहित धमधा सेलून संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने