रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान- दुर्ग जिले के शा.प्रा./पूर्व मा. शाला बोडेगाव परिसर में निःशुल्क नेत्र कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें महामाया स्टील इंडस्ट्री लिमिटेड, सरोरा, रायपुर एवं गुरु नानक मोदीखाना भिलाई के सहयोग से निःशुल्क नेत्र कैम्प एम. जी. एम. नेत्र संस्थान रायपुर के तत्वाधान में मोतियाबिंद (नेत्र) निः शुल्क जाँच शिविर का आयोजन। जाँच के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन एम. जी. एम. नेत्र संस्थान रायपुर में होगा। आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल परिसर बोडेगाव में शिविर चलेगा ।जिसमें रायपुर भिलाई से चिकित्सक पहुंचकर मरीजों के नेत्रों की जांच करेंगे। इसके अलावा दवा का भी वितरण किया जाएगा।
![]() |