गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की विकराल समस्या,नलजल योजना के कनेक्शन व हैंडपंप और पानी टंकी शो पीस बनकर रह गया!


रवि सेन 9630670484

नंदकठ्ठी!हमर मितान- गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। नलजल योजना के कनेक्शन व हैंडपंप और पानी टंकी शो पीस बनकर रह गए हैं। दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा के ग्राम नंदकठ्ठी में काफी लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। सरकार की नल जल योजना से लेकर अमृत मिशन योजना भी गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है।लिहाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।सबसे बुरा हाल नंदकठ्ठी ग्राम पंचायत का है।जहां पिछले कई सालों से गांवों में जल संकट  बना हुआ है। हजारों की आबादी वाले इस पंचायत में पानी के लिए ग्रामीणों को आसपास के तालाबों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन वो भी तालाब गर्मी के दिनों में सुख जाता है। कई बार शिकायत के बावजूद भी पेयजल की समस्या दूर नहीं हो पाई है।

रोज पानी के लिए हो रही परेशानी राममंदिर चौक के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले नल कनेक्शन मिलने की बात कही गयी जिसके बाद गांव में नल भी लगाया गया लेकिन पाइप लाइन ढलाव-चढ़ाव होने के चलते सभी को बराबर पानी नहीं मिलता है।ग्रामीणों ने बताया कि इस नल कनेक्शन में नल का लेबल नहीं किया गया और आनन-फानन में योजना के तहत पाइप बिठाकर कनेक्शन कर दिया गया लेकिन उसमें पानी सही तरीक़े से नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीण महिला श्रीमती सनत कुमारी का कहना है कि मेरे घर पर पिछले 4 वर्षों से अभी तक नल से जल नही मिल पाया है जो पाईप पंचायत द्वारा दिया गया है उसमें 1 बुंद पानी नहीं आता। मुझे किसी और के घर से पानी खरीदना पड़ता है वर्तमान में वो भी नल नहीं चल रही है। अभी के समय में ऐसे वक्त आ गया है कि किसी और से पैसे से पानी खरीदना पड़ रहा है जिसमें हर महिने बिजली के बिल के साथ पानी का बिल भी अदा करनी पड़ती है।पानी की समस्या को देखते हुए ना मैं अपने घर का कार्य व अपने रोजी रोटी की कार्य  समय पर नहीं कर पाती। यह परेशानी अभी से नहीं बहुत दिनों से चल रहा है शासन प्रशासन बड़ी- बड़ी योजना तो बनाती है लेकिन कुछ भी योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने