नंदकठ्ठी में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य जोरों पर!लगभग 88% सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य ऑनलाईन पूर्ण !


 रवि सेन 9630670484

नंदकठ्ठी!हमर मितान- जिले के जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचातय नंदकठ्ठी में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य जोरों से चल रहा है वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन 1 अप्रैल से सर्वे का कार्य प्रारंभ हैं जो कि 30 अप्रैल तक पूर्ण करना है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नंदकठ्ठी में लगभग 1122 परिवार है जिसमें से लगभग 1000 परिवारों का 88 प्रतिशत सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य ऑनलाईन पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सर्वे का कार्य शीध्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के आदेश दिए है वहीं सर्वे में कोई भी परिवार न छूटे इसके लिए सर्वे कर रहे प्रगणकों को विशेष सावधानी बरतने निर्देशित किया है।

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के क्रियान्वयन के लिए सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग के मार्गदर्शन में सुपरवाईजर आई.वी.नागदेवे, सर्वे दल प्रगणक, अरूण त्रिवेदी, नेमीचंद साहू, प्रभुनाथ मौर्य, राजिन्दर कौर, श्वेता नायर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती टिकेश्वरी साहू, संध्या ठाकुर, बिन्दा धनकर, रोजगार सहायक मनरेगा के मेट, मितानिन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने