रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान- जिले के जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचातय नंदकठ्ठी में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य जोरों से चल रहा है वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन 1 अप्रैल से सर्वे का कार्य प्रारंभ हैं जो कि 30 अप्रैल तक पूर्ण करना है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नंदकठ्ठी में लगभग 1122 परिवार है जिसमें से लगभग 1000 परिवारों का 88 प्रतिशत सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य ऑनलाईन पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सर्वे का कार्य शीध्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के आदेश दिए है वहीं सर्वे में कोई भी परिवार न छूटे इसके लिए सर्वे कर रहे प्रगणकों को विशेष सावधानी बरतने निर्देशित किया है।
![]() |