रवि सेन 9630670484
पाटन!हमर मितान- इस वक्त छत्तीसगढ़ की न्याय धनी बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। कल पाटन विधानसभा के ग्राम पंचायत रूही के सरपंच कुमारी भारती जांगड़े के खिलाफ लाए गए थे । अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया था जिस पर तत्काल हाईकोर्ट ने सभी कार्यवाही पर रोक लगाते हुए, कुमारी भारती जांगड़े को सरपंच बनाये रखने के निर्देश दिए है। न्यायमूर्ति पी सेम कोशे की बेंच ने आज तत्काल सुनवाई करते हुए सभी परिस्थितियों को सुनने के बाद कुमारी भारती जांगड़े की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी सिंह के तर्क को स्वीकार किया है।