सरकार रोजगार की गारंटी तो देती है, लेकिन मजदूरी भुगतान मे लेटलातिफी क्यों, मनरेगा मे काम करने के बाद भी मजदूरी भुगतान के लिए भटक रहे ग्रामीण!


 रविआनंद 9630670484

नंदकठ्ठी!हमर मितान- लोगों की मांग के अनुरूप रोजगार की गारंटी देने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना वास्तव में आज आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन और रोजगार की गारंटी बन गई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 (मनरेगा) एक क्रांतिकारी और तर्क संगत का जीता जागता उदाहरण है। यह क्रांतिकारी बदलाव का सूचक इसलिए है क्योंकि इस कानून ने गरीब से गरीब व्यक्ति के हाथों को काम व आर्थिक ताकत देकर भूख व गरीबी पर प्रहार किया है।

ग्राम पंचायत नंदकठ्ठी में बांधा तालाब गहरीकरण कार्य, बोरी मार्ग के किनारे तालाब गहरीकरण कार्य, जोगी तालाब से रामदास नाला तक कच्ची नाली निर्माण कार्य, डोमा मार्ग के दोनो किनारे कच्ची नाली निर्माण कार्य, ठगड़ा तालाब गहरीकरण कार्य,नंदकठ्ठी नाला पुनरूद्धार कार्य सहित अन्य कार्य लाखों रूपये की लागत से हुआ है। जिसमें लगभग 550 ग्रामीणों को रोजगार मिला था जिसमें आधी से ज्यादा महिलाएं थी। यह केवल नंदकठ्ठी में ही नही अपितु छत्तीसगढ़ में मनरेगा कार्यों में आधी आबादी यानी महिलाओं की भागीदारी आधी से ज्यादा है प्रतिवर्ष मनरेगा कार्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इस तहर मनरेगा महिलाओं के लिए भी रोजगार का बड़ा और सुलभ साबित हो रहा है। सरकार के द्वारा गरीब परिवारों एवं सीमांत कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू की गई है। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में भूमि सुधार का कार्य भी चल रहा है।

मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले ग्राम नंदकठ्ठी, बोड़ेगांव, अरसनारा, रवेलीडीह सहित आसपास गांव के मजदूर बैंक का चक्कर लगा रहे है। क्योंकि कई लोगों का पैसा नहीं आया है। इस शादी सीजन में मजदूरों को उम्मीद था कि पैसा आ जायेगा। लेकिन आज तक नहीं आया है। सबसे अधिक परेशानी समीपस्थ ग्राम अरसनारा के पांच मजदूरों का जिसका पूर्व में 10 से 15 सप्ताह का पैसा न आने के कारण चल रहे मनरेगा कार्य में नए सत्र अप्रैल माह से कार्य पर जाने से बंद कर दिया है। ग्राम अरसनारा में चारागाह के पास नया तालाब निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें लगभग 140 मजदूर काम पर जा रहे है। इसमें 64 ऐसे परिवार है जो 150 दिन काम किये है लेकिन 50 दिन का पैसा नहीं आया है। ग्राम अरसनारा के संतोषी यादव के लगभग 10 सप्ताह, कीर्ति साहू के 7 सप्ताह, ललिता 12 सप्ताह, ईश्वरी यादव के 15 सप्ताह का पैसा नहीं आया है पैसा न आने के कारण काम पर नही जा रहे है। क्योंकि काम करने के बाद भी इन पांचों मजदूर का पैसा नहीं आ रहा है। ग्राम बोड़ेगांव में नाला पुनरूद्धार व नया तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें लगभग 120 मजदूर कार्यरत है वही अप्रैल माह का पैसा नही आया है। ग्राम ननकट्ठी में भूूमि सुधार का कार्य चल रहा है जिसमें 15 से 20 मजदूर कार्यरत है। भूमि सुधार के काम पर जाने वाले संताराम साहू ने बताया कि 5-6 सप्ताह का पैसा नहीं आया है। ग्राम रवेलीडीह में अप्रैल माह तक मनरेगा काम चला है जिसमें लगभग 200 मजदूर कार्यरत थे और यहां मई माह से कार्य बंद है इन मजदूरों का भी अप्रैल माह का पैसा नहीं आया है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने