रवि सेन 9630670484
आरोपी कब्जे से 28.200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक नग मोबाईल किमती 5,65,000/-रू. जप्त,
दुर्ग ! हमर मितान - दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में चलाई जा रही "संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध" नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भापुसे) दुर्ग रेंज दुर्ग तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में अवैध गांजा बिक्री के अवैध कारोबार के खिलाफ दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से गांजा विक्रय/परिवहन करने वालो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। दिनांक 05.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग के आगे नल घर के पास 01. शैलेन्द्र कुमार पाठक पिता रविन्द्र नाथ पाठक उम्र 46 साल, 02. शैलेष कुमार लालमन प्रसाद उम्र 24 साल दोनो निवासी कबीर नगर उत्तरप्रदेश को अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना पर आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकड़कर कब्जे से 28.200 किलो ग्राम गांजा कीमती 5,60,000/- रू. एवं एक नग रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5000/- रू. कुल जुमला कीमती 5,65,000/- रू. को शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 624/2024, धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 20 (बी) के तहत् कार्यवाही की गई है।