शोक संदेश
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ग्राम बोडेगाँव निवासी श्री रेवाराम ताम्रकार (रिटायर्ड प्रधान पाठक)76 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन दिनांक 21 जनवरी 2022,सुबह 7 बजे को हो गया है। वे संजय, सुनील ताम्रकार के पिता थे ।उनका अंतिम संस्कार 21 जनवरी 2022 को सुबह 12 बजे ग्राम बोडेगाँव के मुक्तिधाम में किया जावेगा।
आप सब से विनती करता है कि मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित हों।
🕜अंतिम संस्कार का समय सुबह 12:00 बजे।
प्रेषक
रविप्रकाशताम्रकार
बोडेगाँव
7089084816