CM बघेल बोले-निशानी मिटाने से माफीनामे शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे,अमर जवान ज्योति पर भड़की सियासी ज्वाला!


रायपुर ! हमर मितान- नई दिल्ली के इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल में शिफ्ट किया जा रहा है। देश के विपक्षी दल इसे शहीदों का अपमान, इतिहास से छेड़छाड़ के तौर पर देख रहे हैं। दिन भर कई तरह के बयान भी सामने आए। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तंज कसते हुए अमर जवानों के मामले में सावरकर के माफीनामों का जिक्र, बिना उनका नाम लिए किया है।

ट्विटर पर CM ने लिखा- शहीद जवानों के बलिदान की निशानी मिटाने से, “माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे। भूपेश बघेल के इस ट्वीट को चंद सेकेंड्स में ही सैंकड़ों लोगों ने रीट्वीट कर दिया। कई तरह के कमेंट इस पर भी आए। माफीनामों का जिक्र अक्सर कांग्रेस सावरकर के लिए करती है। अक्सर कई मंचों से भूपेश बघेल कहते रहे हैं- सावरकर ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, लेकिन जेल जाने के बाद अंग्रेजों को दर्जनों माफी पत्र लिखे और छूटने के बाद आजादी आंदोलन में शामिल नहीं हुए।
अमर जवान ज्योति पर PM मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि अमर जवान ज्योति के पास 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हॉलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। यह मूर्ति तब तक रहेगी जब तक असली मूर्ति तैयार नहीं हो जाती।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने