नंदकट्ठी हनुमान मंदिर,चंडी मन्दिर, शीलता मन्दिर में आस्था की ज्योत प्रज्वलित मां के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच श्रद्धालु।





रवि सेन दुर्ग 95630670484


दुर्ग,नंदकट्ठी!हमर मितान-  न दिनों नवरात्र के पावन पर्व पर नंदकट्ठी क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल है वही नंदकट्ठी के प्राचीन एवं ऐतिहासिक हनुमान मंदिर स्थित है। जहां प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व में हजारो की संख्या में क्षेत्र एवं आसपास के गांवों से माता के भक्तगण नवरात्र में माता रानी के दर्शन करने नंदकट्ठी पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी व समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में इन दिनों नवरात्र के अवसर पर प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष हनुमान मंदिर में अखण्ड 105 ज्योत फुलवारी 22,चंडी मंदिर अखण्ड 15 ज्योत फुलवारी 09,शीतला 34 ज्योत फुलवारी 29 प्रचलित हैं। नवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में माता सेवा जसगीत की धुम प्रतिदिन रहती है ज्ञात हो कि हनुमान मंदिर  नंदकट्ठी में प्राचीन समय से ही श्रद्धालु व भक्तगण अपना मनोकामना लेकर पहुँचते है। और मनोवांछित फल प्राप्त करते है मंदिर परिसर भीतर में माँ दुर्गा,महादेव,कृष्ण राधा,शंकर भगवान ,हनुमान जी,जग्गनाथ शुभद्रा, बलभद्र, गणेश जी,आनपुर्ण माँ,रामसीता, की मूर्तियां स्थापित हैं। नवरात्र प्रारंभ होते ही नंदकट्ठी में भक्तिमय का माहौल उत्पन्न हो जाता है ।मां मंदिर परिसर क्षेत्र अंतर्गत मां के जस गीत व सेवा गीत से गूंज उठता है।प्रतिवर्ष नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने दूर-दूर एवं अन्य गाँवो से भी श्रद्धालु पहुँचते हैं।


 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने