![]() |
दुर्ग,भिलाई!हमर मितान-
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामनगर मुक्तिधाम में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गहनों एवं , छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन के साथ रुपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई द्वारा विगत कई वर्षों से संस्कृति को बचाने एवं पुनः स्थापित करने के लिए यह सेवा कार्य कर रही है ओके उद्देश्यों से प्रभावित हो आईपीएस श्री अभिषेक पल्लव जी ने संस्था को सहयोग किया जिसमें कन्याओं का किया गया सोलह सिंगार की विशेषता प्राचीन गहनों को पुनः स्थापित करने जिसमें माग टिका,काजल,गजरा,झुमका,बीरवा,
चुडी,मोहर,करधन, पैजन,मुन्दरी मेहदी, महुर,चुन्नी का श्रृंगार किया गया। एवं छतीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन तस्मयी,सोहारी,चन्ना,अईरसा रोटी एवं विभिन्न मिठाईयों का ,मौसमी विभिन्न प्रकार के फलो से नौ कन्याओं को भोग ग्रहण कराया गया। विशेष अतिथि के तौर पर डॉ.उदय भानू प्रताप चौहान सिह भागीरथ छत्तीसगढ़ निर्माण रायपुर। श्रीमती परमेश्वरी साहू, श्रीमती ममता साहू जानकी वर्मा एवं योगेश शेन , सुषमा तिवारी, सृष्टि तिवारी उपस्थित रहे।