पोटिया में श्रमिको के बीच भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी जी कि मन की बात,कुंदरा पारा नागरिको की समस्यायों से भी हुए अवगत!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम सुनने आज भाजपा नेताओं की टीम पोटिया पहुँचे जहां वार्ड 54 कुंदरा पारा सतनाम भवन में श्रमिकों व  नवयुवकों के बीच जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला कार्यक्रम प्रभारी व जिलामंत्री दिनेश देवांगन पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष विनायक नातू महामंत्री राकेश यादव छाया पार्षद देवेन्द्र टण्डन दीपक उमरे सहित बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री जी द्वारा देश दुनिया के बारे में बताई जा रही महत्पूर्ण ज्ञानवर्धक प्रेरणादायी बातों का श्रवण किया इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने वार्ड के स्थानीय कार्यकताओ से भी मुलाकात कर कुंदरा पारा आबादी पारा के समस्यायों व चिंता से अवगत हुए जिसमे उन्हें भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण अब तक उनके घर पक्के नही बनने व प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिलने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। पीएम मोदी जी की मन बात कर्यक्रम जिले के सभी मंडलो में किया गया जिसके तहत शहर के सभी चारो मंडल जिसमे कसारीडीह बोरसी मंडल, चंडी शीतला मंडल में बघेरा ,पटरी पार मंडल शक्तिनगर व गंजपारा सदर बाजार सदर मण्डल मे पचरी पारा एवं जेवरा सिरसा मण्डल के अध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित अनेक बूथों में कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।

मन की बात कार्यक्रम सुनने वालो में मंडल अध्यक्ष लुजेश बघेल,देवनारायण चंद्राकर, पार्षद कुमारी साहू पूर्व पार्षद दिलीप साहु श्यामा साव बाबूलाल जांगड़े,अमृत नवरंग

अश्वनी जांगड़े, गौकरन,उमेश, चंद्रप्रकाश, गिरीश,सतीश, भुनेश्वर,सहदेव,बालकरन,सुनील,राहुल,आनद,सुमेश,किशन भाना,आशीष,अंजली,स्मिता,अनामिका,लालेश्वर,बंदिका,मोनिका,चांदनी,अशुंका सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने